दिल सा मेरे बदगुमाँ1 कौन होगा
सब भूल कर मेहरबाँ कौन होगा
तुम बिन नहीं कुछ मेरा अब यहाँ पर
ग़ुरबत2 में हूँ हम ज़ुबाँ3 कौन होगा
तुम रह गए ख़ुद में ही जो सिमट कर
मज़लूम4 का साइबाँ5 कौन होगा
जो कह सके सच किसी के भी आगे
वो सरफिरा बदज़ुबाँ कौन होगा
जब दर्द क़िस्मत में हर आदमी के
बे-रब्त6 - ए - आह -ओ- फ़ुगाँ7 कौन होगा
क्यूँ नफ़रतें दरमियाँ इन गुलों के
इस बाग़ का बाग़बाँ8 कौन होगा
हस्सास9 नायाब10 होने लगे अब
ख़ामोशियों की ज़ुबाँ कौन होगा
1. बदगुमाँ = ग़लत / बुरी धारणा रखने वाला; संदेह रखने वाला; बेवफ़ा
2. ग़ुरबत = ग़रीबी; विवशता; परदेशी होना, बेवतनी
3. हम ज़ुबाँ = अपनी ज़ुबान बोलने वाला; साथ में बात करने वाला
4. मज़लूम = जिस पर ज़ुल्म हुआ हो; पीड़ित
5. साइबाँ = धूप और बरसात से बचाने के लिए छज्जा / छप्पर; सहारा या पनाह
6. रब्त = लगाव; सम्बन्ध; ताल्लुक; दोस्ती
7. आह-ओ-फ़ुगाँ = sighing and crying ; विलाप
8. बाग़बाँ = माली, बाग़ की रखवाली करने वाला
9. हस्सास = संवेदनशील
10. नायाब = अमूल्य, दुर्लभ, अनुपलब्ध
क्या इतना अच्छा भी लिखा जा सकता है !मुरली
ReplyDeleteआपकी ज़र्रा नवाज़ी है! हौसला अफज़ाई के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
Deleteअद्भुत..। आभार।
Deleteबहुत शुक्रिया!
Delete