फ़ुरसतें आज़ार1 बन जायेंगी हमने कहाँ सोचा था
मुश्किलें इस राह भी आयेंगी हमने कहाँ सोचा था
हम मुहब्बत में गिरफ़्तार हो सब कुछ लुटा बैठे हैं
धड़कनें ये रंग दिखलाएंगी हमने कहाँ सोचा था
दोस्त दौलत इश्क़ औलाद ये सब नेमतें2 हैं उसकी
नेमतें भी दिल दुखा जायेंगी हमने कहाँ सोचा था
नाज़ तो है फ़ैसले पर हमें अपने मगर अब क़िस्मत
मंज़िलें इस राह ठुकरायेंगी हमने कहाँ सोचा था
तिश्नगी3 पहचान है कि अभी जिंदा हूँ मैं पर अल्लाह
हसरतें ता उम्र तड़पायेंगी हमने कहाँ सोचा था
एक चुप्पी बस बहुत थी किया रुसवा मुझे महफ़िल में
आप यूँ बेवक़्त शरमायेंगी हमने कहाँ सोचा था
1. आज़ार = आपत्ति, मुसीबत, दर्द, तकलीफ़; पीड़ा, कष्ट; ख़राबी
2. नेमत = ईश्वर का दिया हुआ उपहार; वरदान
3. तिश्नगी = प्यास, लालसा, तड़प, उत्कंठा, तमन्ना, तीव्र इच्छा, अभिलाषा
डूबने को तो डूबे मगर नाज है,
ReplyDeleteअहले साहिल को हमने पुकारा नहीं।
मेरे चेहरे से गम आशिकारा नहीं,
ये न समझो कि मैं गम का मारा नहीं।
बहुत खूब शानदार । 💐💐💐
बहुत शुक्रिया
Delete