Sunday, 14 June 2020

साथ


अहसास के सफ़र पर निकलो जो साथ उनके

ख्वाबों को ले चलो तुम ख्वाबों के साथ उनके

 

इससे भी ख़ूबसूरत क्या कोई ख़्वाब होगा

लम्बा सा इक सफ़र और हाथों में हाथ उनके

 

ये ज़िन्दगी ख़लल दे गर दरम्याँ तुम्हारे

ना भूलना कि तुम बिन है कौन साथ उनके

 

उम्मीद पर इसी हम हैं रात भर तड़पते

लम्हा तो इक मिलेगा ख़ल्वत में साथ उनके

 

हो जाए गर मुख़ालिफ़ दुनिया भी ‘मुन्तज़िर’ की

परवाह किया बिना वो हरदम है साथ उनके 


No comments:

Post a Comment