Tuesday, 30 April 2019

इजाज़त


हमीं  से  चाहते  हैं  वो इजाज़त  छोड़  जाने  की
बड़ी क़ातिल है उनकी ये, अदा भी हक़ जताने की 


अजब उलझन में हूँ या रब, कि ना कैसे कहूँगा अब
कहीं  नीयत  न उनकी हो, हमें  ही  आज़माने  की


कभी  इन्कार  ना करना , किसी इसरार को उनके
कभी तुम साथ ना चलना, रवायत जो  ज़माने की


नहीं मालूम ये उनको, कि हम हैं जानते सब कुछ
लगे हैं कोशिशों में वो , सबूतों  को  मिटाने  की


सनम  तो  भूल  जायेंगेज़माना  याद  रखेगा
यही शायद सज़ा होगी, यहाँ पर दिल लगाने की


ज़माना  हम  से पूछेगा, हमारे इश्क़ का हासिल
वजह  आसान सी होगी, हमारा दिल दुखाने की

अगर इस तौर मिलता है, जो मुझको इल्म इरफ़ानी
बड़ी छोटी सी क़ीमत है, ये बदले में चुकाने की 





2 comments: